
कई दिनों की चुप्पी तोड़कर सामने आए सुरेश राठौड़, बोले– जांच में पूरा सहयोग करूंगा
कई दिनों से सोशल मीडिया से गायब रहे सुरेश राठौड़ ने अब सामने आकर अपना बयान दिया है।
सोशल मीडिया पर जारी संदेश में उन्होंने कहा कि वे पुलिस प्रशासन और जांच एजेंसियों के साथ हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं।
राठौड़ ने स्पष्ट किया कि वे अपनी पत्नी को जानकारी देकर कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे और उर्मिला संवर द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं, जिनका वे पहले ही खंडन कर चुके हैं।
दरअसल, उर्मिला संवर द्वारा एक ऑडियो वायरल किया गया था, जिसमें सुरेश राठौड़ और बीजेपी के कुछ नेताओं पर आरोप लगाए गए थे।
इस ऑडियो में अंकिता हत्याकांड को लेकर एक वीआईपी का नाम सामने आने की बात कही गई थी।
इसके बाद पुलिस ने सुरेश राठौड़ और उर्मिला संवर के आवास पर नोटिस चस्पा किए थे, लेकिन नोटिस के बाद दोनों ही सोशल मीडिया से गायब हो गए थे।









