
उत्तराखंड में 15 जून के बाद आई आपदा ने गहरे जख्म दिए हैं। आपदा में 82 लोगों की मौत हुई है जिसने से 50 लोगों की मौत 31 जुलाई के बाद हुई है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, आपदा से सबसे ज्यादा रुद्रप्रयाग में 20 लोगों की मृत्यु हुई। ऊधम सिंह नगर में 10 और नैनीताल, चमोली और चंपावत जिले में आठ-आठ लोगों की जान गई।
बता दें कि देहरादून में सात, टिहरी में छह और पिथौरागढ़ जिले में चार की मौत हुई। अल्मोड़ा, पौड़ी और हरिद्वार में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। उत्तरकाशी में दो लोगों की मौत हुई थी। आपदा में 37 घायल भी हुए। वहीं, आपदा के कारण 28 लोग लापता हो गए।
