
देहरादून/पौड़ी।
पौड़ी जनपद के श्रीकोट स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम अब स्वर्गीय अंकिता भंडारी के नाम पर रखा जाएगा। राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इसके साथ ही अब यह संस्थान आधिकारिक रूप से “स्वर्गीय अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज, श्रीकोट” के नाम से जाना जाएगा।
राज्य सरकार ने यह निर्णय अंकिता भंडारी की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने और महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा का संदेश समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिया था।
सरकार का मानना है कि इस नामकरण से न केवल अंकिता को श्रद्धांजलि मिलेगी, बल्कि यह कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने कई स्तरों पर सख्त कदम उठाने के साथ-साथ जनभावनाओं को सम्मान देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया।
राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद अब नाम परिवर्तन की सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।
सरकार के इस निर्णय का विभिन्न सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं और आम जनता ने स्वागत किया है।
लोगों का कहना है कि यह कदम न केवल न्याय की लड़ाई में एक भावनात्मक समर्थन है, बल्कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का भी प्रतीक है।









