Big Breaking:-माननीय महापौर द्वारा रायपुर रोड स्थित निर्माणाधीन फूड पार्क का निरीक्षण, धीमी प्रगति पर जताई कड़ी नाराज़गी।

माननीय महापौर द्वारा रायपुर रोड स्थित निर्माणाधीन फूड पार्क का निरीक्षण, धीमी प्रगति पर जताई कड़ी नाराज़गी।

आज दिनांक 25 नवम्बर 2025 को माननीय महापौर महोदय एवं नगर आयुक्त महोदया द्वारा नगर निगम देहरादून के अंतर्गत रायपुर रोड स्थित निर्माणाधीन फूड पार्क परियोजना का स्थल निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी गति, अधूरी व्यवस्थाएँ, तथा निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप प्रगति न होने पर महापौर महोदय ने गहरी असंतोष व्यक्त किया।

महापौर महोदय ने उपस्थित अभियंताओ विभाग एवं ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि फूड पार्क जैसी जन-उपयोगी परियोजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि—

परियोजना के सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएँ।

निर्माण गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा कार्य को उच्च मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए।

स्थल पर जनहित, सुरक्षा एवं जनसुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

आगामी बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए उचित जल निकासी प्रणाली तत्काल विकसित एवं सुनिश्चित की जाए।

नागरिकों की सुविधा को देखते हुए पाथवे, पार्किंग क्षेत्र, प्रकाश व्यवस्था, एवं सुरक्षा प्रबंध समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएँ।

महापौर महोदय ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कार्य में अनावश्यक लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्थल पर नियमित निरीक्षण कर कार्य की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखें।

निरीक्षण के दौरान अभियंता, परियोजना से जुड़े कर्मचारी, तथा क्षेत्र के कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने फूड पार्क के शीघ्र निर्माण की आवश्यकता और इससे होने वाले जनहित लाभों पर भी अपने सुझाव साझा किए

Ad

सम्बंधित खबरें