Big Breaking:-केंद्र सरकार में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, उत्तराखंड के तीन लोगों से ठगे 27 लाख

रुद्रप्रयाग के तीन युवकों से केंद्र सरकार में नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी हुई। आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर दिल्ली बुलाया और अतिरिक्त पैसे मांगे।

पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर, कोर्ट के आदेश पर देहरादून की पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गौरव कुमार, अलका चौधरी और अंकुर वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

देहरादून। केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री आफ कमीशन डिपार्टमेंट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुद्रप्रयाग के तीन युवकों से 27 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

इस मामले में पीड़ित ने पुलिस व जिलाधिकारी से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में अमित सिंह निवासी ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग ने बताया कि वह छात्र है। कुछ समय पहले उनकी माता को जानकार पवन सकलानी ने बताया कि उसके परिचित गौरव कुमार,

उनकी पत्नी अलका चौधरी और अंकुर वर्मा भारत सरकार मिनिस्ट्री आफ कमीशन विभाग में नौकरी लगवाते हैं। इसके एवज में वो रुपये लेते हैं। पवन सकलानी ने विश्वास दिलाया कि वह तीनों को जानता है और पूर्व में कई युवकों की नौकरी लगवा चुका है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने उनकी माता को विश्वास में लिया और 12 लाख रुपये लिए। पीड़ित ने बताया कि सरकारी नौकरी लगवाने के एवज में 12 लाख रुपये देने की बात अपने दोस्त ठाकुर सिंह औरन्द्र निवासी अगस्त्यमुनि को भी बताई। नौकरी लगवाने की बात सुनकर वो दोनों भी रुपये देने को तैयार हो गए।

आरोपितों ने उसके दोस्तों से भी 15 लाख रुपये ले लिए। तीनों लोगों से कुल 27 लाख रुपये लिए गए। रकम लेने के छह माह बाद आरोपितों से नौकरी लगवाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने मिनिस्ट्री आफ कमीशन डिपार्टमेंट में यूडीसी के पद पर फर्जी नियुक्तिपत्र 21 दिसंबर 2024 को ईमेल से भेजा।

आरोपितों ने उन्हें डाक भवन, दिल्ली में इंटरव्यू के बहाने बुलाया और अतिरिक्त रकम की मांग की गई। आरोपितों पर उन्हें शक हुआ और नियुक्तिपत्र की जांच करवाने पर पता चला कि वह फर्जी हैं। रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी।

27 अप्रैल 2025 को उन्होंने एक शिकायत जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, एसएसपी टिहरी गढ़वाल को डाक के माध्यम से भिजवाया। आज तक कोई कार्रवाई नहीं र्हु। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया।

पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित गौरव कुमार, अल्का चौधरी और अंकुर वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad

सम्बंधित खबरें