Big Breaking:-एसएसबी भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी करने का आरोपी मुरैना से गिरफ्तार, दो पहले जा चुके जेल

शिकायत में कहा गया था कि आरोपी रामबृज व उसका छोटा भाई विकास व राहुल फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा में शामिल होकर धोखाघड़ी करते हैं।

केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी श्रीनगर की पूर्व में हुई भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेज देकर दूसरे व्यक्ति को शामिल करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुरैना से गिरफ्तार किया है।

आरोपी राहुल की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वहीं इसी मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सीओ अनुज कुमार ने बताया कि एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार ने विगत 22 अप्रैल 2024 को कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने रामबृज, निवासी ग्राम बीच का पुरा, तहसील व थाना अम्बाह,

जिला मुरैना मध्यप्रदेश के खिलाफ एसएसबी की ओर से आयोजित परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों व फर्जी फोटो, थम इम्प्रेशन आदि का प्रयोग करते हुए फर्जी अभ्यर्थी बनकर धोखाधड़ी करने की शिकायत की थी।

शिकायत पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना कलियासौड़ चौकी प्रभारी विजय सैलानी को सौंपी गई।

बताया कि विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आए कि आरोपी रामबृज व उसका छोटा भाई विकास व राहुल फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा में शामिल होकर धोखाघड़ी करते हैं।

साथ ही इनकी ओर से अपने मूल प्रमाण पत्र तथा कुछ फर्जी प्रमाण पत्रों को आरोपी रामबृज को देकर एसएसबी श्रीनगर में आयोजित कांस्टेबल वाटर कॅरिअर स्कील एंड ट्रेड टेस्ट की भर्ती में फर्जी तरीके से शामिल कराया गया।

बताया कि पुलिस टीमों की ओर से भर्ती परीक्षा के आरोपी रामबृज व उसके छोटे भाई विकास को बीते वर्ष 22 अप्रैल व 24 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

परीक्षा में फर्जी तौर पर संलिप्त तीसरे आरोपी राहुल (25) ग्राम केहरीपुरा, अम्बाह, मुरैना, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें