Big Breaking:-डीएवी स्कूल के बाहर भिड़े दो गुट, फायरिंग होने की चर्चा; इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

रुड़की में डीएवी स्कूल रोड पर देर शाम दो युवक गुटों में झड़प हो गई। एक-दूसरे पर पथराव किया गया और फायरिंग की भी चर्चा है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।

घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

रुड़की: गंगनहर कोतवाली में डीएवी स्कूल रोड पर देर शाम दो युवकों के गुट भिड़ गए। एक ने दूसरे  पर पथराव किया गया। वहीं, फायरिंग की भी चर्चा है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

दो गुट आपस में भिड़े

पुलिस के अनुसार, गंगनहर कोतवाली अंतर्गत् डीएवी रोड का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में युवकों के दो गुट आपस में झगड़ा कर रहे हैं। एक दूसरे को पीट रहे हैं।

फायरिंग होने की चर्चा 

इसके बाद एक दूसरे पर पथराव करते हैं। वहीं, तेज आवाज के साथ एक युवक सड़क पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। लोग फायरिंग होने की चर्चा कर रहे हैं। अफवाह है कि एक युवक को गोली लगी है।

वीडियो हो रहा वायरल

इसके बाद युवक यहां से भाग जाते है। सड़क पर जाम लग जाता है। इंटरनेट मीडिया पर मामला प्रसारित होने के बाद पुलिस हकरत में आती है। इस मामले में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

पुलिस कर रही जांच

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि इस संबंध में सूचना तो मिली हैं लेकिन कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। वीडियो में भी फायरिंग होते हुए नहीं दिखाई दे रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें