Big Breaking:-UKSSSC पेपर लीक: आमरण अनशन पर बैठे भूपेंद्र को पुलिस ने जबरन उठाया, गरमाया माहौल

UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हल्द्वानी में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे बेरोजगार भूपेंद्र को पुलिस ने भारी फोर्स के साथ जबरन उठा लिया है। जिसके बाद से माहौल गरमा गया है।

भूख हड़ताल पर बैठे भूपेंद्र को पुलिस ने जबरन उठाया


21 सितंबर को हुआ कथित UKSSSC पेपर लीक मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश भर के युवा CBI जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हल्द्वानी में भूपेंद्र कोरंगा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।

सोमवार को पुलिस फाॅर्स ने मौके पर पहुंचकर भूपेंद्र को जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। महिलाओं ने पुलिस पर बदतमीजी और घसीटने का आरोप भी लगाया है।

भूपेंद्र के बाद अन्य युवा भूख हड़ताल पर बैठे


प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भले ही पुलिस ने भूपेंद्र को अस्पताल पहुंचा दिया हो, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं होगा। बेरोजगारों ने साफ कहा है कि जब तक परीक्षा रद्द कर मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई जाती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

भूपेंद्र कोरंगा के बाद अब पीयूष जोशी, विनोद कांडपाल और हरीश रावत ने भी भूख हड़ताल शुरू कर दी है। युवाओं का कहना है कि यह लड़ाई उनकी रोज़गार और भविष्य की है, इसलिए किसी भी कीमत पर पीछे हटना संभव नहीं।

Ad

सम्बंधित खबरें