Big Breaking:-उर्मिला सनावर के बयान दर्ज, ऑडियो–वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑडियो क्लिप जांच को भेजी जाएगी

उर्मिला के उपस्थित होने के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस, अब आगे बढ़ेगा जांच का दायरा

देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी और थाना डालनवाला में दर्ज अभियोगों के संबंध में उर्मिला सनावर बुधवार को जांच में उपस्थित हुईं। पुलिस की ओर से पहले जारी नोटिस के अनुपालन में वह जांच अधिकारियों के समक्ष पेश हुईं, जहां दोनों मामलों के विवेचकों ने उनके बयान दर्ज किए।

बयान की ऑडियो–वीडियो रिकॉर्डिंग

विवेचना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उर्मिला सनोवर के बयान ऑडियो और वीडियो माध्यम से रिकॉर्ड किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह रिकॉर्डिंग आगे की जांच में साक्ष्य के रूप में सुरक्षित रखी जाएगी।

सुरेश राठौड़ से बातचीत की ऑडियो क्लिप सौंपी

उर्मिला सनावर ने विवेचकों को सुरेश राठौड़ के साथ अपनी बातचीत की एक ऑडियो क्लिप सौंपी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस ऑडियो का वैज्ञानिक परीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) में कराया जाएगा, ताकि उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि हो सके।

सोशल मीडिया पर बताए गए ‘कई साक्ष्य’ नहीं दिए

विवेचकों ने सोशल मीडिया पर प्रसारित उन खबरों के संदर्भ में पूछताछ की, जिनमें उर्मिला सनावर द्वारा कुछ अन्य साक्ष्य पुलिस को सौंपने की बात कही जा रही थी। इस पर पुलिस के अनुसार, विवेचना के दौरान कोई अतिरिक्त साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया।

सुरक्षा को लेकर एसएसपी से गुहार लगाई

उर्मिला सनावर ने अपनी सुरक्षा के संबंध में एसएसपी देहरादून के आवास कार्यालय में प्रार्थना पत्र सौंपा है। इस पर एसएसपी देहरादून ने एलआईयू (LIU) से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

पुलिस का रुख हुआ साफ

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपलब्ध साक्ष्यों और प्रयोगशाला रिपोर्ट के आधार पर जांच निष्पक्ष और विधिसम्मत तरीके से आगे बढ़ाई जाएगी। सभी पहलुओं की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें