Big Breaking:-उत्तराखंड को मिला नया IAS अधिकारी

उत्तराखंड को मिला नया IAS अधिकारी, नैनीताल की CDO अनामिका सिंह की बदौलत मिला कैडर ट्रांसफर

उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार कैडर के IAS अधिकारी प्रवीण कुमार अब उत्तराखंड कैडर में सेवाएं देंगे। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने उनके कैडर परिवर्तन को मंजूरी दे दी है।

2021 बैच के IAS अधिकारी प्रवीण कुमार वर्तमान में बिहार के बेगूसराय जिले में उप विकास आयुक्त (DDC) के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी अनामिका सिंह, जो स्वयं उत्तराखंड कैडर की IAS अधिकारी हैं, वर्तमान में नैनीताल जिले की मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में कार्यरत हैं।

नियमों के तहत दम्पति को एक ही राज्य में नियुक्ति देने के प्रावधान के चलते प्रवीण कुमार ने अपना कैडर बदलने का अनुरोध किया था, जिसे DOPT ने स्वीकृति दे दी। इसके साथ ही उत्तराखंड को एक और युवा और सक्षम IAS अधिकारी मिल गया है।

इस स्वीकृति के साथ अब प्रवीण कुमार जल्द ही उत्तराखंड में अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे, जबकि प्रशासनिक हलकों में इसे उत्तराखंड कैडर के लिए एक सकारात्मक जोड़ माना जा रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें