Big Breaking:-उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली में दबोचा नाइजीरियन साइबर ठग

देहरादून से बड़ी खबर: नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, महिला की आईडी बनाकर 28 लाख से ज्यादा की ठगी

देहरादून: STF उत्तराखंड ने एक बड़े साइबर ठगी मामले का खुलासा करते हुए नाइजीरिया मूल के एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।


आरोपी पर आरोप है कि उसने एक महिला की पहचान चुराकर देहरादून के एक युवक से दोस्ती की और फर्जी बहानों से उससे 28 लाख रुपये से ज्यादा की रकम हड़प ली।

STF की टीम ने तकनीकी निगरानी और साइबर ट्रैकिंग के जरिए आरोपी को दिल्ली से दबोचा। जांच में सामने आया कि आरोपी ने सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर पीड़ित को भरोसे में लिया और धीरे-धीरे रकम ट्रांसफर करवाई।

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना है कि इसके पीछे एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का हाथ हो सकता है। STF जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां कर सकती है

सम्बंधित खबरें