Big Breaking:-सर्द मौसम में धधक रहे उत्तराखंड के वन, जंगल की आग की चपेट में आया पिकअप वाहन

अल्मोड़ा में सर्द मौसम के बावजूद जंगल की आग विकराल रूप ले रही है। सोमेश्वर के पास गिरेछीना में एक पिकअप वाहन जंगल की आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया, जिसमें कन्फेक्शनरी का सामान था।

इससे वाहन मालिक का रोजगार प्रभावित हुआ। इसके अतिरिक्त, अल्मोड़ा में जिला कारागार के पास एक ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई, जिस पर फायर टीम ने काबू पाया।

अल्मोड़ा। सर्द मौसम में धधक रहे जंगल अब परेशानी का कारण बन रहे हैं। स्थिति यह है कि सोमेश्वर के पास गिरेछीना सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप जंगल के आग की चपेट में आ गई।

जिससे पिकअप वाहन जलकर कबाड़ हो गया। जबकि पिकअप के अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया।

रविवार को सोमेश्वर गिरेछीना मोटर मार्ग पर वाहन मालिक भूपेंद्र चंद्र पांडे पिकअप संख्या यूके-04-सीए-6642 को सड़क किनारे खड़ी कर गए। बताया जा रहा है कि इस बीच देर रात्रि करीब 12:30 बजे पिकअप जंगल के आग की चपेट में आ गई।

कुछ ही देर में पिकअप चारों तरफ आग की लपटों से घिर गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।पिकअप में कनफेक्शनरी का सामान था। जिससे प्रभावित का रोजगार भी प्रभावित हो गया है। यहां फायर टीम में एलएफएम ओम प्रकाश, रमेश सिह, जीवन जोशी आदि शामिल रहे।

ट्रांसफार्मर में लगी आग हड़कंप

अल्मोड़ा। एलआरसाह मार्ग पर जिला कारागार के समीप स्थापित एक ट्रांसफार्मर में अचानक सोमवार सुबह आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर टीम को दी। सूचना पर फायर टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

यहां फायर टीम में एलएफएम गिरीश धारियाल, रमेश सिंह, एफएम कैलाश धपोला, जीवन जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें