Big Breaking:-राजाजी पार्क प्रशासन के कदम से गदागद हुए ग्रामीण

राजाजी पार्क प्रशासन के कदम से गदागद हुए ग्रामीण

जंलगी जानवरों की समस्या से मिल सकेगी निज़ात

डोईवाला- बुल्लावाला के ग्रामीण जंगली जानवरों की समस्या को लेकर वर्षों से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर क्षेत्र के तमान जनप्रतिनिधि राजाजी पार्क प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके थे।


लेकिन अब जल्द ही जंगली जानवरों की इस समस्त से कुछ हद तक ग्रामीणों को राहत मिलने जा रही है।
इस कड़ी में आज राजाजी पार्क किनारे वन विभाग की ओर से पांच लाख की लागत से ऊर्जा बाढ़ लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमे तेहरा सो मीटर ऊर्जा बाढ़ लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।


इस कार्य के शुरू होने से जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, तो वहीं वन विभाग के लिए भी यह ऊर्जा बाढ़ जंगली जानवरों की सेफ्टी का काम करेगी।
इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र ताडियाल ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है।

वहीं उन्होंने पार्क प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद व डोईवाला विधायक एवं वन मंत्री का आभार प्रकट करते हुवे कहा कि वह लंबे समय से इस कार्य की मांग कर रहे थे, जंगली जानवरों के आतंक से यहां के लोग बहुत परेशान है, ओर अब जंगल किनारे फेंसिंग वायर लगने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।


वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन ने कहा कि यहां के किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, रात में हाथी व हिरण की रखवाली, तो दिन में बंदरों से अपनी फसलों को बचाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं।

ग्रामीणों की यह समस्या उनके द्वारा बीडीसी में भी उठायी गयी, ओर वन मंत्री के समुख भी इस समस्या को रखा, और आज लंबे समय बाद ग्रामीणों मांग पूरी हुई है, जिसके लिए उन्होंने सरकार व पार्क प्रशासन का आभार जताया है।


ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के लिए यह एक बड़ी समस्या थी, आये दिन जंगली जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद करते हैं, ओर मुआवजे के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है, लेकिन अब इस कार्य के पूरा होने पर किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।


वहीं रामगढ रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने कहा कि आमजन की समस्या को देखते हुए जंगल किनारे इलेक्ट्रॉनिक फेंशिग वायर लगाए जाने का कार्य शुरू किया गया है। जो कि दस से पंद्रह दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

और जहां अब्बी भी फेंशिग वायर नही लग पायेगी, उन स्थानों पर भी फेंसिंग वायर लगाए जाने का प्रसत्व जल्द ही शासन को भेजा जायेगा। उनका उद्देश्य वन ओर आमजन की सुरक्षा करना है। जिसके लिए वह प्रयासरत है।


उद्घाटन के दौरान वार्ड सदस्य बसारत अली, पूर्व वार्ड सदस्य मंजू नेगी, वार्ड सदस्य कुसुम शर्मा, विष्णु रौथाण, शिव प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद हुसैन, भाजपा नेता मनोज काम्बोज, हरि किशोर,

सूबेदार राम सिंह, मो उमर, हमीद, पूर्व वार्ड सदस्य परमा दत्त ब्लोनी, महफूज अली, वन दरोगा अमरीक सिंह, वन बीट अधिकारी पंकज रावत, सूरज नेगी, मीनाक्षी, सहायक दिनेश, इंद्र आदि मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें