
दिल्ली से टनकपुर जा रही रोडवेज बस के चालक ने बिलासपुर में एक शराब की दुकान के पास बस रोकी, जहां दो यात्रियों ने शराब खरीदी।
बस के 10 मिनट तक रुके रहने पर अन्य यात्रियों ने हंगामा किया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली से यात्रियों को लेकर टनकपुर जा रही रोडवेज बस को चालक ने बिलासपुर में शराब की दुकान के पास रोक लिया।
इस बीच दो यात्रियों ने दुकान से शराब खरीदी और बस 10 मिनट तक रुकी रही। इस पर यात्रियाें ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
शनिवार की रात को दिल्ली से रोडवेज बस में रुद्रपुर आ रहे थे। रामपुर जिले में चालक ने 10 मिनट तक एक ढाबे पर बस रोकी थी। ढाबे पर बस को रोकने की कोई अनुमति नहीं थी। इसके बाद बस आगे बढ़ी तो उसे हाईवे के बजाय बाजार क्षेत्र से ले जाया गया।
चालक ने बस को अंग्रेजी शराब की दुकान के पास रोक दिया। इस बीच बस से दो यात्री उतरे और शराब लेने दुकान पर चले गए। बस रुकने पर महिला यात्रियों ने हंगामा कर चालक की वीडियो बना ली।
चालक ने तर्क दिया कि रात होने पर टनकपुर में शराब नहीं मिलेगी इसलिए कुछ देर के लिए बस रोकी है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में है।
शराब के ठेके पर बस को रोकना गलत हैं। इस मामले की जांच कराई जाएगी। चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। – केएस राणा, एआरएम, टनकपुर









