
देहरादून-हरिद्वार गोलीकांड का आरोपी बदमाश लक्ष्मण चौक में मिला मृत, खुद को मारी गोली
देहरादून/हरिद्वार।
हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मारने वाले फरार बदमाश ने अंततः खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। यह सनसनीखेज घटना देहरादून कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण चौक इलाके की है, जहां आरोपी ने अपने एक परिचित के घर खुद को गोली मार ली।
जानकारी के अनुसार, बीते दिन हरिद्वार में हुई वारदात के बाद से ही आरोपी की तेजी से तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने न केवल हरियाणा पुलिस के दरोगा पर जानलेवा हमला किया था, बल्कि एक पुलिस कप्तान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। इसी कारण उस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी देहरादून में छिपा हुआ था और वह लक्ष्मण चौक क्षेत्र में अपने एक परिचित के ठिकाने पर रुका था। दबाव और गिरफ्तारी की आशंका के चलते उसने रविवार सुबह खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर जांच में जुट गई है।
पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि आरोपी को देहरादून में किसने शरण दी थी और क्या उसके किसी अन्य अपराधियों से संपर्क थे। इस पूरे मामले में पुलिस उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
घटना से जुड़े प्रमुख बिंदु:
हरियाणा पुलिस के दरोगा पर गोली चलाने वाला आरोपी था फरार
देहरादून के लक्ष्मण चौक में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
आरोपी ने एक पुलिस कप्तान को भी दी थी धमकी
पुलिस कर रही मामले की गहन जांच
यह मामला उत्तराखंड और हरियाणा पुलिस के समन्वय से जुड़ी एक गंभीर चुनौती बनकर सामने आया है।
अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को किसी स्थानीय व्यक्ति का सहयोग तो नहीं मिला था।