
उत्तराखंड सरकार उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त सेब किसानों को राहत देने हेतु सी ग्रेड के सेब खरीदेगी। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कांटा लगवाने और एप्पल मिशन के तहत मदद बढ़ाने के निर्देश दिए।
जायका परियोजना में तेजी शीतकालीन पौधारोपण बकाया भुगतान और माली के रिक्त पदों पर भर्ती पर भी निर्णय लिए गए। वेतन विसंगति दूर करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
• उत्तराखंड सरकार खरीदेगी सी-ग्रेड के सेब
• किसानों को एप्पल मिशन के अंतर्गत सहायता
• 30 सितंबर तक माली भर्ती प्रक्रिया पूर्ण
देहरादून। आपदा प्रभावित उत्तरकाशी जिले में सेब उत्पादकों को राहत देने के लिए सरकार अब सेब के सी ग्रेड के फलों की खरीद शुरु करने जा रही है।
कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस सिलसिले में उत्तरकाशी में तीन दिन के भीतर कांटा लगवाना सुनिश्चित कराया जाए।
साथ ही आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को एप्पल मिशन के अंतर्गत सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया। कैबिनेट मंत्री जोशी ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आपदा से फसलों को पहुंची क्षति के बारे में जानकारी ली साथ ही जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को जायका परियोजना पर कार्य तेज करने, नवंबर माह से शीतकालीन पौधारोपण शुरू करने, जायका का कैलेंडर जारी करने, घेरबाड़ योजना के बकाये का तत्काल भुगतान करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारियों के वेतन विसंगति प्रकरण पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि सहायक कृषि अधिकारी ग्रेड-तीन व ग्रेड-दो की तैनाती पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में करने की बाध्यता समाप्त करने का प्रस्ताव भेजा जाए।
उन्होंने उद्यान विभाग में माली के रिक्त 400 से ज्यादा पदों की भर्ती प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कृषि सचिव एसएन पांडेय, महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।