Big Breaking:-देहरादून में एक क्लब के बाहर गोलीकांड, युवक गंभीर रूप से घायल

देहरादून में एक क्लब के बाहर गोलीकांड, युवक गंभीर रूप से घायल

राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित वीवीआईपी एक क्लब के बाहर देर रात एक युवक को गोली मार दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्लब के अंदर पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक युवती पर छींटाकशी को लेकर कहासुनी हुई। विवाद के बाद दोनों पक्ष क्लब से बाहर निकल गए।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी पक्ष फॉर्च्यूनर कार से था। बाहर निकलने के बाद पीड़ित पक्ष ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान आरोपी ने तीन हवाई फायर किए और एक गोली सीधे पीड़ित के नाक के पास जा लगी।

घटना के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुजफ्फरनगर का निवासी है, जिसकी तलाश के लिए देर रात से ही टीमें जुटी हैं।

फिलहाल पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है, लेकिन मामले में तफ्तीश तेजी से जारी है।


यह घटना देहरादून में रात्रीकालीन सुरक्षा और क्लबों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

सम्बंधित खबरें