
हरिद्वार/रुड़की
युवक का कारनामा, बीच राह में कार की सनरूफ की छत से बाहर खड़े होकर फोड़े पटाखे।
रुड़की में युवाओं का चलती कार पर हुड़दंग का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कार के भीतर बैठकर कार चला रहा है और दूसरा युवक कार की सनरूफ छत से बाहर निकलकर पटाखे छोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस दौरान राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कार के अंदर हूटर बजाने की आवाज़ भी सुनाई दे रही है। इस हुड़दंग से राहगीरों में खलबली मची रही।
वीडियो रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं हरिद्वार एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, वीडियो के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।