Big Breaking:-गोर्खाली सुधार सभागार में ‘हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव-2025’ में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

गोर्खाली सुधार सभागार में ‘हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव-2025’ में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 28 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशा सभागार में दशहरा के उपलक्ष्य में आयोजित ‘हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव-2025’ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सभी को दशहरे एवं दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोर्खाली सुधार सभा समाजहित एवं उत्थान के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में गोरखा समाज का योगदान अद्वितीय रहा है। उन्होंने फील्ड मार्शल जनरल मानेक शॉ का उल्लेख करते हुए कहा—“अगर कोई व्यक्ति कहता है कि उसे मौत से डर नहीं लगता, तो वह झूठ बोल रहा है या फिर गोरखा है।

मंत्री जोशी ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है और गोर्खाली सुधार सभा इस परंपरा को जीवंत बनाए रखने का कार्य कर रही है। उन्होंने समाज द्वारा दिए गए स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह, संस्था अध्यक्ष पदम थापा, ब्रिगेडियर केजी बहल, कर्नल डी.बी. थापा, प्रभा शाह, ज्योति कोटिया, मनोज क्षेत्री सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें