
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के फैसले का सीएम ने किया स्वागत
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने राज्य के मदरसों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सिलेबस में शामिल करने का निर्णय लिया है।
मदरसा बोर्ड के इस फैसले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य की गाथा को मदरसों के यूछात्रों को पढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह सभी छात्रों को पढ़ाया जाना चाहिए।
भारतीय सशस्त्र बलों ने बेजोड़ शौर्य और साहस का परिचय दिया है।
इस ऑपरेशन के जरिए भारतीय सेना ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत की तरफ जो आंख उठाकर देखेगा उसका नामोनिशान मिटा देंगे।