
युवक को सोहलपुर रोड स्थित एक दुकान पर देखा गया। इसके बाद उसका मोबाइल कभी ऑन और कभी ऑफ होता रहा।
पिरान कलियर के बेड़पुर निवासी एक युवक शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। उसी के मोबाइल से अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की तलाश में सीआईयू समेत चार पुलिस टीमों को लगाया गया है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बेड़पुर निवासी नसीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा अनवर (20) शनिवार को घर से कलियर स्थित अपने होटल जाने की बात कहकर निकला था।
शाम करीब 4 बजे उसे सोहलपुर रोड स्थित एक दुकान पर देखा गया। इसके बाद उसका मोबाइल कभी ऑन और कभी ऑफ होता रहा। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली।
नसीर के अनुसार, शनिवार रात करीब 12 बजे अनवर के मोबाइल से उनके दामाद जुबैर के पास फोन आया। कॉल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बात की और कहा कि अनवर उनके पास है।
यदि उसे सुरक्षित वापस चाहते हैं तो रविवार दोपहर 2 बजे तक 25 लाख रुपये की व्यवस्था करें। समय और स्थान बाद में बताए जाएंगे। इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की मांग की।
एसपी देहात शेखर चंद्र शुयाल ने बताया कि पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की तलाश के लिए सीआईयू सहित चार टीमों को लगाया गया है।
पुलिस कॉल डिटेल और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।