Big Breaking:-देहरादून में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, कल बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

देहरादून में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, कल बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
देहरादून, 20 जुलाई 2025:

भारतीय मौसम विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र की संयुक्त चेतावनी के बाद देहरादून ज़िले में 21 जुलाई 2025 को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, कहीं-कहीं अत्यंत तीव्र वर्षा के साथ 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसे देखते हुए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशानुसार, सोमवार 21 जुलाई को जिले के सभी शासकीय एवं गैर शासकीय विद्यालयों के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पर्यटन स्थलों पर भी सावधानी बरती जाए क्योंकि मध्यम से भारी वर्षा के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना या भूस्खलन की आशंका बनी हुई है।

जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल द्वारा जारी आदेश में संबंधित सभी विभागों और अधिकारियों को आवश्यक सतर्कता और तैयारी के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों और पर्यटक स्थलों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह निर्णय नागरिकों की सुरक्षा और संभावित आपदाओं से बचाव की दृष्टि से लिया गया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि आवश्यक न हो तो 21 जुलाई को यात्रा से बचें और मौसम से संबंधित जानकारी पर सतर्कता बनाए रखें।

सम्बंधित खबरें