
मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार 05 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिस कारण देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश के दायरे में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा 12वीं तक के स्कूल आएंगे।

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में आपात स्थिति पैदा हो सकती है। लिहाजा, मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लिया गया है। इन्हीं बातों के मद्देनजर अन्य जिलों के अधिकारियों ने भी अलर्ट का त्वरित संज्ञान लिया।
आदेश के पालन की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून में सोमवार को भी स्कूल बंद किए गए थे।
हालांकि, प्रशासन का आदेश सुबह जारी होने पर विभिन्न स्कूलों में कई छात्र पहुंच चुके थे या रास्ते में थे।
यह स्थिति इसलिए पैदा हुई, क्योंकि रविवार को जारी पूर्वानुमान में मंगलवार के लिए महज यलो अलर्ट दिया गया था।
हालांकि, सोमवार सुबह बारिश में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित आदेश जारी कर स्कूल बंद करा दिए।