Big Breaking:-जनपद चमोली- तपोवन क्षेत्र में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में SDRF द्वारा चलाया जा रहा सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन।

जनपद चमोली- तपोवन क्षेत्र में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में SDRF द्वारा चलाया जा रहा सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन।

दिनांक 01 मई 2025 को प्रातः लगभग 02:56 बजे कोतवाली जोशीमठ से सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन क्षेत्र के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक दीपक सावंत के नेतृत्व में टीम समय 03:00 बजे रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि एक निर्माण सामग्री से भरा ट्रक, जो बैक करते समय अनियंत्रित होकर ऋषिगंगा नदी में जा गिरा।

उक्त ट्रक एनटीपीसी तपोवन परियोजना में कार्यरत था तथा उसके चालक की पहचान उस्मान फैजी, उम्र 45 वर्ष, निवासी झारखंड के रूप में की गई।

SDRF टीम द्वारा त्वरित सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। सर्चिंग के दौरान उक्त चालक का मोबाइल फोन, ₹1000 नगद राशि, व एक जोड़ी जूते बरामद कर कोतवाली जोशीमठ को सुपुर्द किए गए।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर उक्त व्यक्ति की खोजबीन हेतु गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें