Big Breaking:-Angel Chakma हत्याकांड में फरार यज्ञराज को नेपाल से लाने के लिए एसटीएफ सक्रिय, प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू

देहरादून में 24 वर्षीय छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी यज्ञराज अवस्थी को भारत लाने के लिए पुलिस ने चौतरफा जाल बिछाया है।

उत्तराखंड एसटीएफ को मैदान में उतारा गया है और एसओजी की टीमें नेपाल भेजी गई हैं, जहां आरोपी की लोकेशन मिली है। संधि की समस्या के कारण प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की गई है।

देहरादून। देहरादून में त्रिपुरा के 24 वर्षीय छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित नेपाल निवासी यज्ञराज अवस्थी को देहरादून लाने के लिए पुलिस ने चौतरफा जाल बिछा दिया है।

आरोपित को लाने के लिए एसटीएफ उत्तराखंड को मैदान में उतारा गया है। एसटीएफ का सहयोग करने के लिए एसओजी की टीमें नेपाल भेजी गई हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपित की लोकेशन तो ट्रेस कर ली है, लेकिन उसे नेपाल से भारत लाने में संधि की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में दून पुलिस ने उसके खिलाफ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गत नौ दिसंबर को विवाद के चलते कुछ आरोपितों ने एंजेल चकमा की चाकू व कड़े से हमला कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित पांच आरोपितों को 24 घंटे में ही पकड़ लिया।

जबकि नेपाल निवासी यज्ञराज अवस्थी नेपाल फरार हो गया। आरोपित की तलाश में पुलिस की दो टीमें भेजी गईं और उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए इंटेलीजेंस को सक्रिय किया गया।

उसकी लोकेशन नेपाल में मिली। दून से पुलिस की दो टीमें नेपाल भी भेजी गईं, लेकिन पुलिस उसे नेपाल से भारत नहीं ला पाई। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए नेपाल सरकार से भी संपर्क किया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें