
दो महीने में यह तीसरी बार है जब इस स्थान पर मलबा गिरा है। लगातार मलबा गिरने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है



हरिद्वार के भीमगोड़ा में काली मंदिर टनल के पास आज फिर अचानक भूस्खलन हो गया। जिससे रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आए हैं।
रेलवे ट्रैक बाधित होने से हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचीं और ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया। देर रात तक ट्रैक की सफाई और मरम्मत का काम पूरा होने की संभावना है।
गौरतलब है कि यह तीसरी बार है जब इस स्थान पर मलबा गिरा है। लगातार मलबा गिरने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है और ट्रेनों का समय प्रभावित हो रहा है।
