Big Breaking:-चैंपियन के बेटे दिव्या प्रताप सिंह के तीनों शस्त्र लाइसेंस निलंबित

चैंपियन के बेटे दिव्या प्रताप सिंह के तीनों शस्त्र लाइसेंस निलंबित

हरिद्वार में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्या प्रताप सिंह पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। एसएसपी देहरादून की रिपोर्ट के आधार पर डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित ने दिव्या प्रताप के तीनों शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए।

उन पर कार रोककर मारपीट करने और लाइसेंसी पिस्तौल-रिवॉल्वर दिखाकर धमकाने के गंभीर आरोप लगे थे। जांच में 32 बोर की रिवॉल्वर और एक बंदूक समेत सभी लाइसेंसों के दुरुपयोग और नियम उल्लंघन के प्रमाण मिले, जिसके बाद निरस्तीकरण की संस्तुति की गई।

डीएम मयूर दीक्षित ने पुलिस आख्या का अवलोकन करने के बाद तीनों लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही एसएसपी देहरादून और हरिद्वार को निर्देश दिया गया है कि दिव्या प्रताप को कारण बताओ नोटिस की तामील कराई जाए और सभी निलंबित असलहे कब्जे में लेकर सुरक्षित रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा कराए जाएं।

Ad

सम्बंधित खबरें