Big Breaking:-उत्तराखंड के 50 डंपिंग साइट पर पड़ा 13 लाख टन कूड़ा, अब ‘लखनऊ मॉडल’ ही बचा सहारा

उत्तराखंड में 12.82 लाख मीट्रिक टन पुराना कचरा (लीगेसी वेस्ट) अभी भी चुनौती बना हुआ है, जबकि लखनऊ ने 6.5 लाख मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण कर डंपिंग साइट को प्रेरणा स्थल में बदल दिया है।

लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने यह कमाल छह महीने में कर दिखाया। उत्तराखंड में देहरादून और हरिद्वार सहित कई जिलों में कचरा निस्तारण की गति धीमी है, जिससे पर्यावरण और जनस्वास्थ्य को खतरा है।

देहरादून। उत्तर प्रदेश के कई अभिनव प्रयोगों को उत्तराखंड खुले दिल से स्वीकार कर राज्य में लागू करता है, लेकिन पुराना कचरा प्रबंधन में लखनऊ के प्रेरणा स्थल से अभी तक राज्य के बड़े शहर प्रेरित नहीं हो सके हैं।

उप्र ने लखनऊ में वर्षों से जमा साढे छह लाख मीट्रिक टन कचरे के पहाड़ को पूरी तरह हटाकर डंपिंग साइट को राष्ट्र प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित कर दिया है। उत्तराखंड में अब तक एक भी शहर ऐसा नहीं है, जहां पुराने जमा कचरे (लीगेसी वेस्ट) का पूर्ण निस्तारण किया जा सका हो।

50 डंप साइट पर दस लाख टन पुराने कचरे का बोझ

उत्तराखंड में 50 से अधिक लीगेसी वेस्ट डंपिंग साइट पर पड़े पुराने कचरे का अब तक सिर्फ 27 प्रतिशत हिस्सा ही निस्तारित हो सका है। करीब शेष 12.82 लाख मीट्रिक टन से अधिक पुराना जमा कचरा खुले में पड़ा है। शेष कचरा पर्यावरण, भूजल और जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है।

देहरादून-हरिद्वार हो या पर्वतीय जिले, एक जैसा हाल

राज्य में सबसे ज्यादा पुराना कचरा देहरादून व हरिद्वार में डंप साइट पर पड़ा है। छोटे जिलों में भी यह समस्या गंभीर है। अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में लीगेसी वेस्ट का निस्तारण शुरुआती स्तर पर अटका है।

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत 13 निकायों में 14डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। आठ डंप साइट के लिए फंड भी जारी किया गया है। इसके बावजूद कई जगहों पर काम अधूरा है या रफ्तार बेहद धीमी है।

उत्तराखंड की बेटी सुषमा खर्कवाल ने छह महीने में किया कमाल

लखनऊ की सक्सेस स्टोरी में सबसे खास यह है कि शिवरी में डंप साइट पर वर्षों से जमा साढे छह लाख मीट्रिक टन कचरे के पहाड़ को पूरी तरह निस्तारित कर प्रेरणा स्थल बनाने का कार्य उत्तराखंड की बेटी (लखनऊ की मेयर) सुषमा खर्कवाल के संकल्प के कारण ही संभव हुआ है।

उन्होंने बातचीत में बताया कि शिवरी में कचरे का पहाड़ होने के कारण वहां से कोई निकलता भी नहीं था। उन्होंने डंपिग स्थल को कचरा मुक्त करने का संकल्प लिया। पूना जाकर लीगेसी वेस्ट निस्तारण का काम देखा और छह महीने में कचरे के पहाड़ से लखनऊ को आजाद कर दिया।

गढ़वाल से कुमाऊं तक जमा लीगेसी वेस्ट

  • देहरादून — 7,14,418
  • हरिद्वार — 3,30,586
  • नैनीताल — 79,500
  • ऊधम सिंह नगर — 11,000
  • पिथौरागढ़ — 39,508

(कचरे के पहाड़ में जमा लीगेसी वेस्ट के यह आंकड़े मीट्रिक टन में हैं।)

लीगेसी वेस्ट निस्तारण के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई नए प्लांट भी जल्द संचालित किए जाएंगे, कई अवरोधों के कारण समस्या आई थी। अब नए साल में तस्वीर काफी बदली नजर आएगी।
–विनोद गिरि गोस्वमी, निदेशक, शहरी विकास विभाग

Ad

सम्बंधित खबरें