Big Breaking:-उत्तराखंड के 19 स्कूलों का होगा कायाकल्प, 4 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत

उत्तराखंड सरकार ने 19 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पुनर्निर्माण व मरम्मत के लिए 4.12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह धनराशि पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों के स्कूलों में बुनियादी ढांचे में सुधार लाएगी।

देहरादून के तीन स्कूलों के लिए 69.16 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना है।

देहरादून। प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले 19 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर जल्द बदलने जा रही है। राज्य सरकार ने इन विद्यालयों के भवनों के पुनर्निर्माण, मरम्मत तथा कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए चार करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी है।

इसके साथ ही निर्माण कार्यों के लिये कार्यदायी संस्थाएं भी नामित कर दी गई हैं। शासन स्तर से शीघ्र ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिये जाएंगे।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं और भौतिक संसाधनों को सुदृढ़ करने के लिये लगातार कार्य कर रही है, ताकि बच्चों को बेहतर और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

इसी क्रम में प्रदेश के पांच जनपदों के 19 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए कुल चार करोड़ 12 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ जनपद के पांच विद्यालयों के लिये विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। पौड़ी गढ़वाल जनपद के दस विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, प्रधानाध्यापक कक्ष तथा अन्य भवन निर्माण एवं अनुरक्षण कार्य कराये जाएंगे।

वहीं ऊधमसिंह नगर के दो, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जनपद के एक-एक विद्यालय में भी निर्माण व मरम्मत कार्य कराये जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन कार्यों के लिए राज्य सेक्टर के वृहद निर्माण मद से बजट उपलब्ध कराया गया है। पेयजल निगम और ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिये जाएंगे, जिससे समयबद्ध तरीके से विद्यालय भवनों का सौंदर्यीकरण और मरम्मत हो सके तथा छात्र-छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिले।

देहरादून के तीन प्राथमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प

देहरादून जनपद के रायपुर ब्लाक के तीन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के मरम्मत एवं निर्माण कार्यों के लिए 69.16 लाख रुपये के आगणन को मंजूरी दी गई है।

इसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुनवाला-2, आराघर-2 एवं राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय आराघर धर्मपुर शामिल हैं। इन कार्यों के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें