Big Breaking:-2027 के चुनावों से पहले हरक सिंह क़ो मिली सबसे बड़ी राहत, CBI ने इस मामले में दी क्लीन चिट

2027 के चुनावों से पहले हरक सिंह क़ो मिली सबसे बड़ी राहत


जी हाँ पाखरो रेज में पेड कटान और निर्माण मामले में चल रही CBI जाँच में हरक सिंह क़ो मिल गई है क्लीन चिट


हरक सिंह ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया की CBI ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दें डाली है

उनके अनुसार मैं पहले दिन से कह रहा हूँ की पाखरो मामले में CBI क़ो मेरे द्वारा एक टहनी भी कटी नहीं मिलेगी


कहा मुझे जानबूझकर राजनैतिक नुकसान पर पहुंचने की थी कोशिश


हरक ने किया बड़ा दावा ED जाँच में भी पाक साफ निकलूंगा


ED की चार्जशीट पर भी उठाए सवाल

सम्बंधित खबरें