
विजिलेंस टीम ने हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा के घर पर छापा मारा। टीम ने डीएसओ के आवास से 3.50 लाख रुपये नकद बरामद किए।
उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था, जिसके बाद गहन पूछताछ हुई। यह कार्रवाई राशन डीलर की शिकायत पर हुई, जिसमें दुकान मर्ज करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था।
हरिद्वार। विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार में शुक्रवार रात को हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा के घर की तलाशी ली। डीएसओ के घर से विजिलेंस की टीम ने 3.50 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की।
लक्सर क्षेत्र के राशन डीलर ने शिकायत की थी कि जिला पूर्ति अधिकारी दूसरी दुकान को मर्ज करने के एवज में 50 की धनराशि मांग रहे हैं।
शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार के डीएसओ व सहायक को 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।
इस मामले में विजिलेंस की टीम ने जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा से शुक्रवार की रात को गहन पूछताछ की।
इसके बाद विजिलेंस की टीम ने जिला पूर्ति अधिकारी के आवास की गहन जांच की। जहां से विजिलेंस की टीम ने 3.50 लाख रुपए की नगदी बरामद की।









