Big Breaking:-संदिग्ध परिस्थितियों में 70 फीसदी झुलसी विवाहिता, पति-ससुरालियों पर दहेज के लिए जलाने का आरोप

पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत की है। बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित करते थे। आरोप लगाया कि उसके पति और उसके परिवार के सदस्यों ने भारती को पेट्रोल डालकर जला दिया है।

सिडकुल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर विवाहिता को दहेज के लिए पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया है। करीब 70 फीसदी झुलसी विवाहिता को गंभीर हालत में एम्स रेफर कर दिया है।

पुलिस ने पति सहित चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पीड़िता ने तहसीलदार के सामने दिए बयानों में खुद ही आग लगाने की बात कही है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, जयप्रकाश निवासी डोईवाला ने बताया कि उसकी बहन भारती की शादी 27 अक्तूबर 2024 को आशीष पुत्र विजय सिंह निवासी हेत्तमपुर, रोशनाबाद के साथ हुई थी।

आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित करते थे। कहा, 24 सितंबर को भारती ने एक बेटी को जन्म दिया तो ससुरालियों ने और ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

आरोप लगाया कि 11 अक्तूबर की शाम पति और उसके परिवार के सदस्यों ने भारती को पेट्रोल डालकर जला दिया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि महिला 70 फीसदी तक झुलसी है। तहसीलदार सचिन कुमार ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए।

भारती ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की बात बताई है। किसी के प्रताड़ित करने से भी इन्कार किया है। हालांकि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दोषियों को दिलाएंगे कठोर सजा : कंडवाल


इस मामले का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की चेयरमैन कुसुम कंडवाल ने प्रकरण की शिकायत मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को मामले की जांच करने और आरोप सही मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कंडवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। हर दोषी को कानून के तहत कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें