Big Breaking:-देहरादून के पौराणिक  टपकेश्वर महादेव मंदिर के गेट के पास स्थित पीपल के पेड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक धड़ाम से गिर गया

आज देहरादून के पौराणिक  टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य गेट के पास स्थित पीपल के पेड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक धड़ाम से गिर गया

गनीमत यह रही आज अन्य दिनों से काफी संख्या में श्रद्धालु कम थे जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई

हालांकि पेड दो फाड़ हों गया जिसके नीचे एक कार और स्कूटी जों ख़डी थी वो आ गई थोड़ा नुकशान हुआ हैं वही पास के मकान के ऊपर छज्जा टूट गया

सम्बंधित खबरें