
हरिद्वार
रानीपुर कोतवाली में दिल दहला देने वाली वारदात: एसीएमओ ड्राइवर ने प्रेमिका की हत्या कर दी, फिर थाने में किया सरेंडर




हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एसीएमओ के ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी को हथियार से मार डाला।
घटना के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पिंकी शिवलोक कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाती थी।
दोनों की एक आठ साल की बेटी भी है, जबकि मुकेश के दो अन्य बेटे भी हैं। इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
शुरुआती जांच में आपसी विवाद को हत्या की वजह बताया जा रहा है। आरोपी से मामले की गहन पूछताछ की जा रही है। पूरे प्रकरण की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।