
कृषि मंत्री गणेश जोशी ऊधमसिंहनगर जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर करेंगें अहम बैठकें
देहरादून, 17 जुलाई। प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री एवं ऊधमसिंह नगर जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी 17 जुलाई से तीन दिवसीय दौरे पर ऊधम सिंह नगर दौरे पर रहेंगे।
इस दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी 19 जुलाई को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित रुद्रपुर दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
मंत्री जोशी उच्च अधिकारियों और जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। दौरे के तहत मंत्री जोशी विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।