
हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर बाजार में एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। बाद में हमलावरों ने उसके घर पर भी हमला कर दिया,
जिसमें उसका भाई भी घायल हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर बाजार में सोमवार को पहलादपुर निवासी युवक को गांव के ही युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद आरोपित पक्ष के लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया।
हमले में युवक के हाथ की हड्डी टूट गई और भाई भी गंभीर घायल हो गया। बाजार में युवक पर हुए हमले का वीडयो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहलादपुर गांव निवासी इंतजार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई समीर गोवर्धनपुर बाजार में घर का कुछ सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही परवेज, शोएब, अमन, रितिक, नानू ,आकाश और सनी निवासी शाहपुर ने उसके भाई को घेर लिया। इन लोगों ने समीर को लाठी-डंडों से पीटा।
हमले में समीर गंभीर रूप से घायल हो गया। समीर घर पहुंचा तो आरोपित पक्ष के साजिद, सानिया, सालिया, शहजाद, नौशाद, कोतिन, जामीन, सोनी, जहीरा वहां आ धमके। आरोपितों ने लाठी-डंडों, बलकटी और सरियों से हमला कर दिया। बताया कि हमले में उसके भाई समीर की हाथ की हड्डी टूट गई और साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों को मौके पर एकत्र होता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहसील के आधार पर सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
समीर पर हुए हमले की वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। खानपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।









