
रायवाला में बड़ी कार्रवाई: आबकारी विभाग ने पकड़ी शराब की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार
रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार–देहरादून हाईवे के पास आबकारी विभाग ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सटीक सूचना पर विभाग की टीम ने दो वाहनों से की जा रही तस्करी का भंडाफोड़ किया। टीम ने 25 पेटियां चंडीगढ़ ब्रांड की शराब और बीयर बरामद करते हुए दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान राहुल निवासी देहरादून और सुरेंद्र सिंह निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। तस्करी में इस्तेमाल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चंडीगढ़ से शराब लाकर पहाड़ी इलाकों में सप्लाई करते थे।
सूचना मिलते ही आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल स्वयं मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई की निगरानी की। विभाग के अनुसार, पुलिस और आबकारी टीम से बचने के लिए तस्करों ने मुख्य हाईवे का कम उपयोग किया और देहात क्षेत्रों से होते हुए रायवाला पहुंचे। इसी दौरान टीम ने पीछा कर वाहनों को रोककर खेप जब्त की।
आबकारी विभाग तस्करों से पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रहा है। विभाग का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से अवैध शराब सप्लाई में सक्रिय था।









