
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद, नैनीताल जिले में प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आदेश जारी हुआ है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी जीआर जायसवाल ने मैदानी स्कूलों में जनवरी के तीसरे-चौथे सप्ताह और पर्वतीय स्कूलों में फरवरी के पहले-दूसरे सप्ताह में प्री-बोर्ड कराने के निर्देश दिए हैं।
कमजोर छात्रों को मार्गदर्शन देने और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों से अभ्यास कराने पर भी जोर दिया गया है।
हल्द्वानी । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित किए जाने के बाद नैनीताल जिले में प्री-बोर्ड का आदेश जारी हो गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी जीआर जायसवाल ने बुधवार को पत्र जारी किया है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार करवाने को कहा है।
उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध जिले के मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में जनवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।
पर्वतीय क्षेत्र के विद्यालयों में फरवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में प्री-बोर्ड एग्जाम कराने को कहा है। साथ ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने करने के बाद कमजोर विद्यार्थियों का सुधार के लिए मार्गदर्शन करने की बात कही है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों से अभ्यास कराने के भी आदेश दिए हैं।









