
देहरादून
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश के मुस्लिम समुदाय का आह्वान किया है कि वह शरारती तत्वों का विरोध करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को कुछ शरारती तत्व दिग्भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों में चाय में थूक, खाने के पदार्थ में पेशाब आदि मिलाकर कुछ लोग शरारत कर रहे हैं तो उनकी दुकानों में जाता कौन है उन्हीं के लोग जाते हैं इस पर भी उनको सोचना चाहिए।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जब दुकानों में बोर्ड लग जाएंगे तो उनकी दुकानों में कौन जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह बाहर के तत्वों की शर्त है मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है और ऐसे में उनको ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए।