Big Breaking:-यहां कभी दौड़ती थीं बैलगाड़ियां, अब हवाई जहाज भर रहे उड़ान

राज्य गठन के बाद जौलीग्रांट हवाई पट्टी का विस्तार कर बड़ा एयरपोर्ट बनाया गया है। वर्तमान में जौलीग्रांट से करीब एक दर्जन शहरों के लिए तीस से अधिक उड़ानें संचालित की जा रही हैं।

राज्य गठन से लेकर वर्तमान तक डोईवाला की जनता ने बैलगाड़ी से लेकर हवाई जहाज तक का सफर तय किया है। डोईवाला शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में प्रदेश की अग्रणी विधानसभाओं में शुमार है।

राज्य गठन से पहले डोईवाला क्षेत्र में बैलगाड़ियां दौड़ा करती थी। अधिकांश अर्थव्यवस्था कृषि पर ही आधारित थी।

राज्य गठन के बाद जौलीग्रांट हवाई पट्टी का विस्तार कर बड़ा एयरपोर्ट बनाया गया है। वर्तमान में जौलीग्रांट से करीब एक दर्जन शहरों के लिए तीस से अधिक उड़ानें संचालित की जा रही हैं। वहीं अब एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की दिशा में काम चल रहा है।

यात्रा सीजन में जौलीग्रांट से बदरी और केदार के लिए सीधी हेली सेवाएं उपलब्ध हैं। 15-16 जून 2013 में केदारनाथ में आपदा के बाद 9 अक्तूबर 2013 को जौलीग्रांट में एसडीआरएफ बटालियन की स्थापना की गई। वहीं इसी वर्ष बुल्लावाला में बीएसएफ एडवांस ट्रेनिंग सेंटर की भी स्थापना हुई।

उच्च शिक्षा के लिए 2001 में भानियावाला में डिग्री कॉलेज की स्थापना, उसके बाद सीपेट संस्थान और हर्रावाला में कैंसर अस्पताल खोला गया। रोजगार के लिए लालतप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में दर्जनों फैक्ट्रियों की स्थापना हुई।

जिसमें वर्तमान में हजारों क्षेत्रवासियों को रोजगार मिला हुआ है। 2017 में डोईवाला नगर पालिका का गठन कर 20 वार्डों में कई पंचायतें शामिल हुई। 

सड़कों का जाल बिछा गांवों में लगे दर्जनों नलकूप


पिछले 25 वर्षो के दौरान डोईवाला के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें चकाचक हुईं। वहीं आजादी के बाद डोईवाला के पहाड़ों में पहली बार सड़कें पहुंचीं। हर गांव में पेयजल और सिंचाई के लिए दर्जनों नलकूप लगाए गए हैं।

रानीपोखरी और थानो न्याय पंचायत के करीब एक दर्जन गांवों को श्यामपुर पुलिस चौकी से हटाकर रानीपोखरी थाने से जोड़ा गया है।

कुछ बड़े कार्य होने हैं बाकी


हर्रावाला में होम्योपैथिक कॉलेज, माजरीग्रांट में पशु चिकित्सालय, अठूरवाला में टिहरी की तर्ज पर घंटाघर और म्यूजियम और रानीपोखरी में लॉ यूनिवर्सिटी खोलने पर कार्य किया जा रहा है।

डोईवाला में शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार की दिशा में राज्य गठन के बाद सबसे अधिक काम हुआ है, जिससे डोईवाला प्रदेश में अग्रणी विधानसभा बन गई है।

किसानों की हालात सुधारने के लिए सिंचाई व्यवस्था, बीज, खाद आदि से लेकर गन्ना भुगतान तक पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है। जल्द ही होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, लॉ यूनिवर्सिटी और पशु चिकित्सालय खोले जाएंगे।


– बृजभूषण गैरोला, विधायक डोईवाला

Ad

सम्बंधित खबरें