Big Breaking:-मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ₹53.72 करोड़ की लागत से बनने वाले टपकेश्वर–गढ़ी कैंट सीवर लाइन परियोजना का भूमिपूजन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ₹53.72 करोड़ की लागत से बनने वाले टपकेश्वर–गढ़ी कैंट सीवर लाइन परियोजना का भूमिपूजन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 07 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गढ़ी कैंट स्थित डाकरा बाजार में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ₹53.72 करोड़ की लागत से बनने वाले टपकेश्वर–गढ़ी कैंट सीवर लाइन परियोजना का विधिवत भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ₹53.72 करोड़ की लागत से बनने वाली यह महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र की सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करेगी और स्थानीय निवासियों को प्रदूषण व जलभराव जैसी समस्याओं से राहत दिलाएगी। इस दौरान उन्होंने गढी कैंट के सम्भ्रान्त एवं विशिष्ट जनों को सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि “धामी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी समय पर करती है। विकास कार्यों की यह निरंतरता सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और इस परियोजना के पूर्ण होने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से मसूरी विधानसभा में लगभग 23 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है। मंत्री जोशी का कहना है कि हमारी सरकार के द्वारा लगातार विकास कार्यों को अनवरत रूप से किया जा रहा है।

मंत्री जोशी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी देवभूमि पूरे देश में 75 % सैनिकों की आपूर्ति करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना के अनुरूप पंचम धाम सैन्यधाम को जल्द जनता के लिए समर्पित किया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, विष्णु गुप्ता, राजेंद्र कौर सौंधी, ज्योति कोटिया, प्रदीप रावत, समीर डोभाल, बेला गुप्ता, देवेंद्र पाल सिंह, मधु खत्री, टी. डी.भूटिया, मनोज क्षेत्री, प्रभा शाह, निर्मला भट्ट, रेखा, सारिका खत्री सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें