
देहरादून
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (यूएसडीएमए) पहुँचे, जहां उन्होंने प्रदेशभर में वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश के सभी जनपदों में हो रहे नुकसान की विस्तृत जानकारी ली। विशेष रूप से उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने संबंधित एजेंसियों को तेजी से राहत पहुंचाने और हर ज़रूरतमंद को समय पर सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने सड़कों की स्थिति को लेकर भी गहरी चिंता जताई और बंद सड़कों को शीघ्रता से खोलने के दिए निर्देश
उन्होंने जिला प्रशासन को सतर्क रहने, मौसम की हर चेतावनी पर तत्काल कार्रवाई करने और आमजन को समय पर सटीक जानकारी देने को कहा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि—
“किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनहित सर्वोपरि है। हर जरूरतमंद तक सरकार की मदद पहुँचे, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”
राज्यभर में आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे सतर्कता और बढ़ा दी गई है।








