Big Breaking:-स्वच्छता ही सेवा” अभियान (स्वच्छोत्सव 2025) के अंतर्गत नगर निगम देहरादून द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन


“स्वच्छता ही सेवा” अभियान (स्वच्छोत्सव 2025) के अंतर्गत नगर निगम देहरादून द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन

आज दिनांक 23 सितम्बर 2025 को नगर निगम देहरादून द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान (स्वच्छोत्सव 2025) के अंतर्गत एक भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रव्यापी अभियान भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है।

इस रैली में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

रैली का शुभारम्भ माननीय महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामी बंसल (आई०ए०एस) द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया। रैली नगर निगम कार्यालय से प्रारम्भ होकर घण्टाघर, गांधी पार्क परिक्रमा मार्ग होते हुए बुद्धा चौक से वापस नगर निगम परिसर में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक मानव श्रृंखला बनाकर किया गया। इस मानव श्रृंखला का विशेष आकर्षण यह रहा कि छात्र-छात्राओं ने “Swachh Doon” का स्वरूप प्रस्तुत किया, जिसने देहरादूनवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।

नगर निगम देहरादून ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर देहरादून को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें।


Ad

सम्बंधित खबरें