Big Breaking:-हल्द्वानी में सीएम धामी हुए नाराज — भाषण के दौरान पर्चा फेंक जताई नाराजगी

हल्द्वानी में सीएम धामी हुए नाराज — भाषण के दौरान पर्चा फेंक जताई नाराजगी, कहा- “अगर ध्यान न देता तो मंच से गलत नाम पढ़ देता”

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अचानक नाराज हो गए। भाषण की शुरुआत में ही जब उन्हें मंच पर मौजूद पदाधिकारियों के नामों की सूची दी गई, तो उसमें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की जगह प्रदीप बिष्ट का नाम लिखा हुआ था।

गलत नाम देखकर मुख्यमंत्री धामी ने पर्चा मंच से फेंक दिया और नाराजगी जताई। उन्होंने कहा— “अगर मैं ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम पढ़ देता।” इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिना पर्चे के ही मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों और पदाधिकारियों के नाम स्वयं पढ़े।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी की सतर्कता और स्पष्टता की सराहना की। वहीं, इस घटना के बाद प्रशासनिक और संगठनात्मक जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से पहले प्रोटोकॉल सूची तैयार करने में हुई इस लापरवाही पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से नोटिस लिया है।

धामी सरकार पहले ही कई बार अधिकारियों और आयोजकों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में “पूर्ण अनुशासन और शुद्धता” बनाए रखने के निर्देश दे चुकी है।

Ad

सम्बंधित खबरें