Big Breaking:-दिल्ली में सीएम धामी मिले मुख्यमंत्रियों विशिष्ट जनो से

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति भवन में दी उपस्थिति, उपराष्ट्रपति के शपथ समारोह में हुए शामिल


नई दिल्ली/देहरादून।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित देश के नवनियुक्त उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात इस दौरान कई राज्यों के माननीय मुख्यमंत्रियों एवं केंद्रीय नेताओं से भी हुई। उत्तराखंड में तेजी से चल रहे विकास एवं पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, पर्यटन को बढ़ावा देने, आपदा प्रबंधन के सुदृढ़ीकरण तथा रोजगार सृजन जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड “नए भारत का नया उत्तराखंड” बनने की ओर अग्रसर है।

शपथ समारोह के पश्चात मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति जी को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना भी की।

यह कार्यक्रम न केवल संवैधानिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि विभिन्न राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय के नए अवसरों को भी जन्म देने वाला सिद्ध हुआ।

सम्बंधित खबरें