Big Breaking:-कर्नल सोफिया कुरैशी नौ नवंबर को आएंगी दून, आनंदीबेन पटेल भी पहुंचेंगी

कर्नल सोफिया कुरैशी पहली बार देहरादून आ रही है। वह जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और ऑपरेशल सिंदूर की कांफ्रेंस को लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी नौ नवंबर को दून आएंगी।

वह उत्तराखंड की रजत जयंती पर झाझरा स्थित जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।

इस कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और विभिन्न विवि के कुलपति भी शामिल होंगे। बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पहली बार देहरादून आ रही है।

विद्यालय के निदेशक ऋत्विक विजय ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई विवि के कुलपति भी भाग लेंगे।  

Ad

सम्बंधित खबरें