
अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम को लेकर प्रदेशभर में लोगों में उबाल है। कांग्रेस भी इस मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राजधानी में इस संबंध में पत्रकारवार्ता की।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस भवन में पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंकिता हत्या मामले में पहले सबूत मिटाए गए हैं और अब सरकार सबूत मांग रही है।
गोदियाल ने कहा कि अंकिता के माता पिता शुरू से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। तीन साल में सरकार इस पर निर्णय नहीं ले पाई है।
इससे पहले अंकिता भंडारी को न्याय दो पदयात्रा मंगलवार को गोपेश्वर नगर पहुंची। यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करीब एक किलोमीटर तक रैली निकाली जिसमें जनपद के तीनाें विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठाई।
गोदियाल ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। यह जनता की मांग है।
आरोप लगाया कि सरकार अपने नेताओं को बचाने में पूरा जोर लगा रही है। कहा, अंकिता की हत्या के बाद सरकार ने सबूतों को नष्ट करने का काम किया और आज हत्याकांड के सबूत मांगे जा रहे हैं।









