Big Breaking:-राज्य कर विभाग के रडार पर पटाखा व ड्राई फ्रूट्स व्यापार, 50 करोड़ की जीएसटी वसूली गई

राज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ चलाया विशेष अभियान चलाया है। प्रदेश में पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई कर 50 करोड़ की जीएसटी वसूली गई।

त्योहारी सीजन में पटाखा व ड्राई फ्रूट्स का व्यापार राज्य कर विभाग के रडार पर है। राज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत प्रदेश में अलग-अलग जिलों में पटाखा व्यापारियों पर की गई कार्रवाई में अब तक 50 करोड़ की जीएसटी वसूली गई है।

दीपावली पर्व पर पटाखों व ड्राई फ्रूट्स की मांग को देखते हुए व्यापारियों ने माल का स्टॉक कर लिया है। पटाखा पर 18 प्रतिशत जीएसटी है। प्रदेश में पटाखे व ड्राई फ्रूट्स बाहरी राज्यों से आता है। राज्य कर विभाग की विशेष रूप से पटाखा व ड्राई फ्रूट्स के कारोबार व बाहर से आने वाले माल पर है।

बीते सप्ताह के भीतर विभागीय टीमों ने देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई कर 50 करोड़ की जीएसटी वसूली की है।

राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले माल वाहक वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा ई-वे बिल ट्रेकिंग के माध्यम से बाहर से आने वाले माल की निगरानी है।

अपर आयुक्त अनिल सिंह का कहना है कि राज्य आयुक्त के दिशानिर्देश पर प्रदेश भर में जीएसटी चोरी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान जारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें