Big Breaking:-देहरादून:एस.डी.आर.एफ. द्वारा बदराज मंदिर क्षेत्र में लापता युवक का किया गया शव बरामद

जनपद देहरादून:एस.डी.आर.एफ. द्वारा बदराज मंदिर क्षेत्र में लापता युवक का किया गया शव बरामद

दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को SDRF पोस्ट डाकपत्थर से लगभग 15 किलोमीटर दूर बदराज मंदिर में चार युवक घूमने गए थे, जिनमें से एक युवक थकान के कारण पीछे रुक गया था। रास्ता भटक जाने के कारण वह युवक लापता हो गया।

उक्त घटना की जानकारी आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा SDRF टीम को दी गई। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम पोस्ट डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल सर्चिंग हेतु रवाना हुई।

एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा बदराज मंदिर क्षेत्र में पहुँचकर सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। कठिन एवं दुर्गम मार्ग पर लगभग 03 किलोमीटर पैदल चलकर सर्चिंग के दौरान टीम को लापता युवक (आयुष कुमार दयाल पुत्र श्री राकेश कुमार,उम्र 19 वर्ष निवासी मुरादाबाद रेलवे कॉलोनी चंद्र नगर उत्तर प्रदेश) का शव बरामद हुआ। टीम द्वारा शव को स्टेचर के माध्यम से नीचे लाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें