
सैन्यकर्मी द्वारा एक किशोरी से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
तहसील क्षेत्र में एक सैन्य कर्मी की ओर से किशोरी से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी है।
उन्होंने कहा गया कि रविवार को दोपहर में उनकी बेटी पालतू कुत्ते घुमाने के लिए घर के बाहर ले गई थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनकी बेटी को बुलाया और कैंटीन का सामान दिखाने के बहाने अंदर ले गया और छेड़खानी की।
बेटी उसके चंगुल से किसी तरह भागकर घर पहुंची और मां को इस घटना के बारे में बताया। परिजनों ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी सैन्य कर्मी है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव का कहना है कि सेना के संज्ञान में यह बात आई है कि थराली में एक सैनिक से संबंधित आरोपों की घटना की रिपोर्ट की गई है।
मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। संबंधित एजेंसियों के समन्वय में विस्तृत जांच पहले ही प्रारंभ कर दी गई है।
सेना किसी भी प्रकार के अनुशासनहीन आचारण के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति रखती है। दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
